नवीन कुमार/देवप्रयाग/इंफो उत्तराखंड
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिवस में जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया एवं फलदार वृक्षों का रोपण स्वयंसेवियो द्वारा डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन किया गया।
आज के बौद्धिक सत्र में प्राचार्य प्रोफ़सर प्रीती कुमारीं, डॉ लीना पुंडीर एवम् डॉ प्रतीक गोयल नें स्वयं सेवियो से उनके अनुभव साझा किये एवम् उन्होंने क्या क्या सीखा पर विस्तार से बात की । श्री उपेन्द्र प्रसाद डांगवाल ने स्कूल की तरफ़ से देवप्रयाग कॉलेज का उनके प्रांगण की साफ़ सफ़ाई एवं वृक्षारोपण के लिए धन्यवाद दिया।
देवप्रयाग थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध मैथानी ने बच्चों कों बताया की कैसे नशें से परिवार बर्बाद हों रहे हैं और नशें से व्यक्ति चोरी की तरफ बढ़ रहा है।
उन्होंने छात्र छात्रों को किसी से भी OTP ना शेयर करने को आगाह किया और अनजाने में लिंक्स पर क्लिक ना करने एवंअपना आधार नम्बर किसी अनजान को ना देने के प्रति जागरूक किया।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें