उत्तराखंड

कलस्टर विद्यालय योजना को बताया उत्तराखंड विरोधी, शिक्षक संघ ने जताई कड़ी आपत्ति

कलस्टर विद्यालय योजना को बताया उत्तराखंड विरोधी, शिक्षक संघ ने जताई कड़ी आपत्ति

देहरादून। प्रदेश में लागू की जा रही कलस्टर विद्यालय योजना को लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी की ओर से इस योजना को “उत्तराखंड विरोधी और पहाड़ विरोधी” बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया है।

जिला संरक्षक नरेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस विचार-विमर्श बैठक में सर्वसम्मति से योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने जारी की जिप अध्यक्ष और प्रमुख प्रत्याशियों की दूसरी सूची

भट्ट ने कहा कि यह योजना न केवल शिक्षकों के हितों पर आघात करेगी, बल्कि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थिति में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना में 1400 से अधिक विद्यालयों को घटाकर 559 तक सीमित करने की तैयारी है, जिससे अनेक स्कूल बंद हो सकते हैं और बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों के पद समाप्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस योजना में अनेक “स्वार्थपरक और एकपक्षीय निर्णय” दृष्टिगोचर हो रहे हैं, जिससे ग्राम्य क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच कमजोर होगी। पहाड़ों में सरकारी नौकरी ही प्रमुख रोजगार का साधन है और यह योजना उसपर भी सीधा प्रहार है।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखते हुए इसे ग्रामविरोधी, जनविरोधी और शिक्षा विरोधी योजना करार दिया। उन्होंने चेताया कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 13 जिलों में आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ, बोले CM धामी – देववाणी को जन-जन तक पहुंचाएंगे

इस मौके पर ललिता रौतेला, उम्मेद बैरवाण, विजय भारती, चन्द्रदीप बिष्ट, राकेश बैरवाण, विष्णुदत्त किमोठी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top