- सीएम आवाज कूच के लिए जा रहे शिक्षकों को बैरियर पर रोका ।
उत्तरकाशी।
जनपद के विभिन्न विकासखंडों से सीएम आवाज कूच के लिए जा रहे शिक्षकों ने चिन्यालीसौड़-नगुण बैरियर पर रोक दिया। इससे गुस्साए शिक्षकों ने वाहनों से उतरकर करीब चार घंटे तक सड़क पर धरना दिया। उसके बाद पुलिस ने धरने के दबाव में शिक्षकों को जाने दिया।
बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ का मांगो को लेकर देहरादून में सीएम आवास व सचिवालय घेराव का कार्यक्रम था।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल महर ने बताया कि वे लंबे समय से प्रधानाचार्य पद सीधी भर्ती का विरोध सहित प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक पद पर लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों की पदोन्नति और वार्षिक स्थानांतरण नीति आदि की मांग कर रहे हैं लेकिन अनदेखी की जा रही है। मांगों को लेकर देहरादून जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने जबरन वाहन से उतारकर रोक दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




