- कांग्रेस का पुलिस मुख्यालय कूच, तीखी नोकझोंक
- ऊधमसिंह नगर एसएसपी की बर्खास्तगी और सीबीआई जांच पर अड़े कांग्रेसी
- हरीश और गोदियाल बोले- दोषियों को बचा रही सरकार
नीरज पाल, संवाददाता
देहरादून। किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने एवं ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय का कूच किया। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक दिया।
शुक्रवार को कांग्रेस भवन से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एकत्रित हुए, यहां से नारेबाजी करते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक व धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

काफी देर तक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर पहुंची और उनकी अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात की। और किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई जांच एवं ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को तत्काल बर्खास्त किया जाए और आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार समेत तीन मांगों को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि किसान ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे, इसके बावजूद पुलिस ने केवल अधिकारियों के ट्रांसफर कर मामले को दबाने का प्रयास किया। इससे साफ है कि सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को बचा रहा है। उन्होंने एसआईटी जांच को लीपापोती बताते हुए सीबीआई से जांच कराने और सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसान की आत्महत्या के कारण इंसानियत को झकझोर देने वाले हैं। राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल है और काशीपुर का यह मामला सरकार और पुलिस के माथे पर कलंक है।
इस दौरान यशपाल आर्य, ज्योति रौतेला, हरीश रावत, भुवन चंद्र कापड़ी, शूरवीर सिंह सजवाण, अभिनव थापर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीजीपी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच, ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि किसान को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है।
डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कानून व्यवस्था पर बोले हरीश रावत, जमकर सरकार को कोसा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और रक्षक ही भक्षक बन गए है। सुखवंत प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाएं और एसएसपी ऊधम सिंह नगर को बर्खास्त किया जाए व दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।