उत्तराखंड

ऋण वसूली से पल्ला नहीं झाड़ सकता सहकारिता विभाग: जिलाधिकारी

  • ऋण वसूली से पल्ला नहीं झाड़ सकता सहकारिता विभाग: जिलाधिकारी

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला सहकारी विकास समिति एवं जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य इससे जुड़े सदस्यों को लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि समिति के नाम से एक ही व्यक्ति लाभ उठा रहा हो। उन्होंने निष्क्रिय समितियों को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी विभाग समिति के सचिव के माध्यम से लोन वापस न देने वाले कर्जदारों से वसूली करें तथा राजस्व विभाग के ऊपर वसूली की जिम्मेदारी न डालें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मात्र वसूली प्रमाणपत्र जारी कर वसूली के दायित्व से छुटकारा नहीं पा सकते है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समितियों का वसूली प्रतिशत 30 सितंबर तक ठीक नहीं होगा, उन पर कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा में बहादुरी दिखाने वाले 6 जांबाज पुलिसकर्मी सम्मानित

बैठक में वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बंजर एवं खाली पड़ी भूमि को कृषि योग्य बनाना, सामूहिक खेती को बढ़ावा देना और ग्रामीण आजीविका में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल से न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि रिवर्स माइग्रेशन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही इससे पर्यटन और स्थानीय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पीजीआई रैंकिंग सुधार को शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, उच्च स्तरीय समिति गठित

सहकारिता विभाग के उप निबंधक ने बताया कि योजना के तहत चयनित क्लस्टरों में गुलदावरी, ग्लेडोलिएस, रजनीगंधा, सूरजमुखी और लीलियम जैसे फूलों की खेती की जा रही है। क्लस्टरों को मनरेगा, एनआरएलएम, सिंचाई विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।

बैठक में कुण्ड़ के ढ़ाडूखाल और पाबौ के चोपड़ा क्लस्टर में चल रहे भू-सुधार एवं सिंचाई कार्यों की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग के उप निबंधक ने विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग मत्स्य क़ृषि डेरी, पीएम किसान समृद्धि केंद्र, आदि संचालित कर रहा है। सहकारी समिति के माध्यम से जिले में एलपीजी गैस सिलिंडर वितरण और पेट्रोल पंप संचालित किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 महिलाओं को मिलेगा "तीलू रौतेली" पुरस्कार, देखिए लिस्ट..

जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ने बताया कि पौड़ी जिले में 114 एमपेक्स (बहुद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां) में 113 का ओल्ड ईआरपी (एंटरप्राइज प्लानिंग) सॉफ्टवेयर से नई ईआरपी सॉफ्टवेयर का मिलान हो चुका है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुक्त कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, सहकारिता विभाग के उप निबंधक पान सिंह राणा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड हिमांक शर्मा, महाप्रबंधक सहकारिता बैंक संजय रावत, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top