उत्तराखंड

उपलब्धि : लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के लिए डीबीयूयू टीम ने ठोकी दावेदारी, मात्र 4 घंटे में 1301 डिशेज़ बनाकर वर्तमान रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा

  • लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के लिए डीबीयूयू टीम ने ठोकी दावेदारी
  • –    4 घंटे में 1301 डिशेज़ बनाकर वर्तमान रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा
  • –    प्रशासनिक अधिकारी अलोक पांडे ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन

देहरादून। ज़ायके की जंग में वर्तमान रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म टीम ने लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म टीम ने वर्तमान रेकॉर्ड के सामने अपनी चुनौती पेश की। इस दौरान शिक्षक चंद्रमौली ढौंढियाल के नेतृत्व में 11 छात्रों की टीम ने पेशेवर रुख अपनाते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

निर्धारित समय में लज़ीज़ डिशेज़ और उनकी विभिन्न वैरायटी की संख्या को मद्देनज़र रखते हुए चुनौती काफी कठिन थी। प्रतियोगिता के शुरुआत में प्रतिज्ञा ली गयी। कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल द्वारा हरी झंडी दिखाने के पश्चात बज़र बजते ही चुनौती प्रारम्भ हुयी।

हर आधे घंटे पश्चात बज रहा बज़र, धड़कनों को और बढ़ा रहा था| आठवें और आखिरी बज़र के बाद समय समाप्ति की घोषणा हुयी,  जिसके पश्चात डिशेज़ की अंतिम गिनती शुरू हुयी। आखिर में चुनौती का परिणाम आते ही देवभूमि की टीम खुशी से उछल पड़ी, क्योंकि “समूह में बने सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों” की श्रेणी में विश्वविद्यालय टीम ने पुराने रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए 4 घंटे में 1301 डिशेज़ बनाकर लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के लिए अपनी मज़बूत दावेदारी पेश कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

इस दौरान, मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी अलोक पांडे ने छात्रों को पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के लिए दावेदारी पेश करने पर बधाई दी और कहा कि जो चुनौती से लड़ा है वही जीत का हकदार बना है। वहीं, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल ने छात्रों और उनको प्रेरित करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

डीन स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म डॉ. महेश उनियाल ने बताया की दावेदारी पेश करने बाद एलबीआर के प्रतिनिधि रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, डीन एकेडेमिक्स अफेयर्स डॉ. संदीप शर्मा, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top