देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां रेसकोर्स में एक घर के अंदर से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं दोनों की आत्माहत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के कारण माने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के रेसकोर्स इलाके में एक घर के अंदर एक युवक और महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं महिला पिछले दिनों ही अपने मायके आई हुई थी।
बता दें कि विवाहिता महिला रात को लड़के के घर गई थी, वहीं सुबह जब युवक देर तक नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे के बाहर चले गए, और उसे आवाज देने लग गए, वहीं फिर भी युवक का दरवाजा नहीं खोला गया तो परिजन परेशान होने लग गए।
वहीं जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जहां युवक और विवाहिता महिला का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
घटनास्थल से मिले नशीले इंजेक्शन
वहीं युवक और महिला का शव देखने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में नेहरू कॉलोनी थाना को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि युवक एक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था, जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। वहीं घटनास्थल से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें