देहरादून/ इन्फो उत्तराखंड
उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने देहरादून में सरकार की ओर से उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे उन्हें पूरा भरोसा है कि न्यायालय से उनको पूरी राहत मिलेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि अध्यक्ष का पद कोई बाबू या चपरासी का पद नहीं है। जब चाहे उसको हटा दिया, जब चाहे रख लिया। मुझे अध्यक्ष पद जनता ने दिया है और जनता जब तक चाहेगी, मैं अध्यक्ष पद पर बना रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सरकार के इस आदेश को नहीं मानता हूं।
देखें वीडियो :-
दीपक बिजल्वाण ने सरकार के आदेश को पूरी तरह से कानून के खिलाफ बताया है और कहा कि सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो जांच की गई थी वह भी भाजपा सरकार के पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में शुरू हुई और क्लीनचिट भी भाजपा सरकार ने ही दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को यह लगने लगा है कि इस बार उत्तरकाशी जिले कि तीनों सीटें उनके हाथों से जाने वाली हैं। इसलिए बदले की भावना से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। दीपक ने कहा कि जनता पहले ही तय कर चुकी है कि आने वाली 2022 चुनाव में भाजपा को सत्ता से खदेड़ना है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें