उत्तराखंड

“स्मार्ट सिटी नहीं, गड्ढों की नगरी बना दिया देहरादून, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह का भाजपा पर हमला”

स्मार्ट सिटी नहीं, धोखा सिटी बना देहरादून, डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा पर लगाया जनता से छल का आरोप

रिपोर्ट: नीरज पाल

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अब सवालों की बौछार होने लगी है। प्रदेश कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि “स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है, जमीन पर न स्मार्ट योजना दिखती है और न ही कोई स्पष्ट विकास।”

डॉ. प्रतिमा ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे—सीवेज लाइन से लेकर सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन तक—but ground reality कुछ और ही है। “आप खुद देखिए, देहरादून में न सीवेज लाइन है, न कूड़ा उठान की व्यवस्था। गली-मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, निगम पूरी तरह फेल है।”

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं : पंकज कपूर

सड़कें बनी जानलेवा, गड्ढों में समा रही गाड़ियाँ

मानसून के इस दौर में शहर की हालत और बदतर हो गई है। डॉ. प्रतिमा ने कहा, “बरसात में जब पानी भरता है, तो यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। कई जगह वाहन नालों में समा जाते हैं। जनता जान जोखिम में डालकर सफर कर रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग :- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला, राष्ट्रपति को भेजा पत्र।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा सरकार ने “विकास” के नाम पर केवल सड़कों की खुदाई करवाई, वह भी अधूरी छोड़ दी गई। नतीजा यह है कि आज हर गली में निर्माणाधीन सड़कें और अधूरी पाइपलाइनें जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

“कूड़ा उठान सिर्फ चुनावी जुमला था”

डॉ. प्रतिमा सिंह ने निगम चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा, “तब कहा गया था कि पहली प्राथमिकता होगी—मोहल्लों से कूड़ा उठान की। लेकिन आज भी लोग रोजाना गंदगी से जूझ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा के लिए कूड़ा उठान नहीं, भ्रष्टाचार उठान प्राथमिकता थी।”

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव ड्यूटी सूची लीक पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया, पारदर्शिता पर उठाए सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का माध्यम बना दिया गया है। “सिर्फ पोस्टरबाज़ी और उद्घाटन के नाम पर सरकारी पैसे की बर्बादी हुई है।”
भाजपा का स्मार्ट सिटी मॉडल: पोस्टर में चमक, ज़मीन पर अंधेरा

डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि “भाजपा का स्मार्ट सिटी मॉडल सिर्फ पोस्टर और नारों तक सीमित है। जमीनी स्तर पर जनता को कोई राहत नहीं मिली है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस पार्टी इस विषय को जनता के बीच लेकर जाएगी और स्मार्ट सिटी की आड़ में हो रही लापरवाही, लूट और झूठ का पर्दाफाश करेगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top