उत्तराखंड

Dehradun News: स्टंट का शौक पड़ा भारी, तीन लग्ज़री गाड़ियाँ सीज, चालक पहुंचे थाने

वायरल होने का शौक ले पहुँचा थाने

मालदेवता क्षेत्र में चौपहिया वाहनो से स्टंट ड्राइविंग का वायरल हुआ था वीडियो

वायरल वीडियों का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के दिये थे निर्देश।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहनो की जानकारी कर उन्हें एम०वी० एक्ट में किया सीज

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

वाहन चालकों के विरुद्ध भी की गयी वैधानिक कार्यवाही

दिनांक 25/05/2025 को रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ- पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देशो के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के सम्बंध में जानकारी करते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे 02 थार वाहनो व 01 सफारी वाहन को सीज किया गया तथा तीनो वाहनो के चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

विवरण वाहन चालक:-

1- अमित गर्ग पुत्र केवल कृष्ण गर्ग निवासी 196 ए, राजपुर रोड, देहरादून
2- ऋतिक पुत्र कपिल देव पवार निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून
3- मेहुल वर्मा पुत्र राम वर्मा निवासी नत्थनपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

विवरण सीज वाहन:-

1- Uk07FA2255 (लाल रंग की थार)
2- UK 12 D 5200 (काले रंग की सफारी)
3- UK 07 FK 3003 ( काले रंग की थार)

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top