हिल न्यूज़

बड़ी खबर : दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घण्टे के अन्दर बड़ी चोरी का किया खुलासा

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

देहरादून पुलिस को मिली सफलता, 12 घण्टे के अन्दर बड़ी चोरी का किया खुलासा, चोरी के 3,00000/- रूपये के सोना/चांदी की जेवरात व 1,54,000/- रूपयों के साथ एक अभियुक्त को थाना रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, शत प्रतिशत माल बरामद।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- राम संजय कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी आदर्श कालोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर, देहरादून

बरामदगी :-

1- एक जोडी झुमके पीली धातु
2- दो जोडी टाप्स पीली धातु
3- एक जोडी बाली पीली धातु
4- एक जोडी टाप्स पीली धातु
5- दो रिंग पीली धातु
6- एक चैन पैडिंल वाला पीली धातु
7- एक मंगल सूत्र पीली धातु
8- एक माग टीका पीली धातु
9- एक नथ पीली धातु
10- दो जोडी पायल सफेद धातु
11- पांच छोटी पायल सफेद धातु
12- एक कमरबन्द सैट सफेद धातु
13- एक हार सफेद धातु
14- दो अंगुठी सफेद धातु
15- दो जोडी कडे सफेद धातु
16- एक जोडी फुलबन्द सफेद धातु
17- एक जोडी हस्तबन्द सफेद धातु
18- एक चैन सफेद धातु
19- चार जोडी बिछुवे सफेद धातु
20- एक सिक्का सफेद धातु
21- एक हार सफेद धातु
22- 1,54000/-रूपये (एक लाख चव्वन हजार रूपये)

*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी :-

1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी देहरादून

*पुलिस टीम :-

टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर देहरादून ।

टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)
1-वरि0उ0नि0 आशीष रावत
2-का0 653 दीपप्रकाश
3-का0 84 सौरभ वालिया

टीम दद्वितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन/कालोनी में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन)
1-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
2-का0 1210 दीपक कुमार
3-का0 1731 हेमराज सिंह

टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)
1- उ0नि0 रमन बिष्ट
2- का0 1745 सन्तोष
3- का0 233 किशनपाल

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top