स्वास्थ्य

देवभूमि विश्वविद्यालय (Devbhoomi University) ने चलाया नशा विरोधी जागरूकता अभियान, छात्रों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा, दिए ये टिप्स

नाटक मंचन में बुलंद हुआ ड्रग विरोधी सन्देश

युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और उसके दुष्प्रभावों पर जागरूक करने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्रग्स के विरोध में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की एंटी ड्रग कमेटी और स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की ओर से नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दून में एलटी चयनित शिक्षकों का सीएम आवास घेराव।

इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी और सहायक प्रोफ़ेसर, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ. गरिमा शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बढ़ते पार्टी कल्चर से प्रेरित होकर शौकिया तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल तो करती है, लेकिन उसके बाद इसकी लत उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेती है।

यह भी पढ़ें 👉  दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराई जांच।

क्योंकि, इनमें ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो किसी को भी ड्रग का आदि बना देते हैं। इसलिए युवाओं को ड्रग का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स विरोधी जागरूकता अभियान एक बेहतरीन पहल है, जिसमें युवाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी प्रशंसनीय है।

जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा ड्रग्स की गिरफ्त को जानलेवा बताया और ड्रग्स से दूर रहने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  मशरूम से मौत के मामले में नया मोड़, अपर निदेशक ने दिए जांच कमेटी बनाने के आदेश

इस दौरान एंटी ड्रग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कमेटी सदस्य ईशा शर्मा, महेंद्र बाथम, रेखा टिटोरिया, सचिन शर्मा सहित स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र उपस्थित थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top