देवप्रयाग /इन्फो उत्तराखंड
देवप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बच गया, और पेड़ पर अटक गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक हरिद्वार से पौड़ी जा रहा था तभी देवप्रयाग के पास ड्राइवर ने ट्रक से अनियंत्रित खो दिया जिससे ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया हालांकि गनीमत रही कि ट्रक पेड़ पर ही अटक गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन लोगों ने बताया कि ट्रक में 4 लोग सवार थे। जिन्हें पुलिस ने सरकारी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम यामीन, ललित , राॅबिन और शान बताया जा रहा है लेकिन देवप्रयाग में तैनात एसआई रविंद्र ने बताया कि यदि ट्रक पेड़ में नहीं अटकता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।