उत्तराखंड

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी (Dhami) का गर्भ ग्रह में सपरिवार फोटो खींचाना दुर्भाग्यपूर्ण : गरिमा मेहरा। देखें Video…

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे। बिजली संकट बना अग्नि जल संकट बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे प्रदेश की सुख शांति के बजाए पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम की कराई इस पर भी कोई आपत्ति नहीं परंतु जिस तरह से गर्भ ग्रह में पूजा के दौरान फोटो खिंचवाई गई और इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उसे वायरल भी किया गया वह घोर आपत्तिजनक है यह कहना है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसोनी का।

 

देखें वीडियो :-

दसोनी ने कहा केदारनाथ धाम में गर्भ ग्रह में बड़ी बड़ी तख्तियों में साफ शब्दों में अंकित है की अंदर कैमरा ले जाना और उसका फोटो खींचना पूर्णतया वर्जित है । फिर जो नियम सबके लिए हैं उनका पालन मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं किया यहां सत्तारूढ़ दल का अहंकार दिखाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

*गर्भ ग्रह में सीएम धामी की फोटो को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का बड़ा बयान*

 

दसोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर और भी बड़ी जिम्मेदारी है की वह उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के नियम व कायदों का ख्याल रखें।
दसौनी ने कहा अगर धाम के तीर्थ पुरोहितों ने कोई नियम बनाए हैं तो सोच समझकर ही बनाए होंगे ऐसे में इन नियमों का अपमान करने का मुख्यमंत्री को कोई अधिकार नहीं। दसोनी ने कहा कि वोट बैंक की होड़ में भारतीय जनता पार्टी हिंदू धर्म और धर्म स्थलों की आस्था की भी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

यह राजनीति का निचला स्तर की दिखाता है। दसोनी ने कहा के प्रदेश 2013 की आपदा को झेल चुका है ऐसे में उस मंजर को याद करते ही हर किसी की रूह कांप उठती है फिर आखिर बाबा केदार शिव शंकर के अवतार हैं, त्रिनेत्रा बाबा केदार क्षणे रूष्टा क्षणे तुष्टा के रूप में जाने जाते हैं। ऐसी में दसौनी ने अनहोनी होने की आशंका जताई। दसोनी ने कहा मुख्यमंत्री से पाप हुआ है और वह भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगी कि शिव शंभू बाबा केदार मुख्यमंत्री को नादान समझ कर उनकी भूल को क्षमा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

दसोनी ने कहा प्रदेश के चारों धाम हिंदू सनातन धर्म के मानने वालों की आस्था के प्रतीक हैं ऐसे में आस्था के साथ छेड़छाड़ या खिलवाड़ बर्दाश्त से बाहर है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह पश्चाताप स्वरूप अपनी भूल के लिए बाबा केदार से क्षमा याचना करने जाएं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top