उत्तराखंड

ब्रेकिंग : चारधाम यात्रा व्यवस्था में नाकामी पर जनता से माफी मांगें धामी : करन माहरा

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा – बजट पर सुझावों के बहाने नाटक कर रहे हैं धामी

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

उत्तराखण्ड प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा की कुव्यवस्था पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपनी नाकामी के लिये धामी सरकार को प्रदेश की जनता से तत्काल माफी मांगनी चाहिये। उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सरकार की ओर से बड़े बड़े दावे किये जा रहे थे, लेकिन एक पखवाड़े के दौरान ही सारे दावे हवा हो गये हैं।

 

इससे न सिर्फ देवभूमि के लोग शर्मसार हुए हैं बल्कि राज्य की छवि भी धूमिल हुई है। उन्होनें कहा कि सरकार की नाकामी का आलम यह है कि केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा है। उन्होने कहा कि आज तक कभी भी एनडीआरएफ और आईटीबीपी को तैनात नहीं किया गया है। इससे पहले कभी ऐसा नही हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा : हरीश रावत

 

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भी यात्रा व्यवस्था में नाकामी पर धामी सरकार की आलोचना की है। उन्होनें कहा कि चारधाम यात्रा पर आये दो दर्जन से अधिक श्रधालुओं की असमय मौत हो जाना प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओ की कलई खोलने वाली घटना है। सरकार अभी तक तय नहीं कर पाई है कि उसे क्या करना चाहिये। सरकार के मन्त्री खुद ब्लेमगेम में उलझे हैं। रोजाना हादसे हो रहे हैं जबकि अधिकारी मन्त्रियो के आदेश तक ताक पर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जौनसार आरक्षण घोटाला : ब्राह्मण-क्षत्रियों को गैरकानूनी ST सर्टिफिकेट, RTI एक्टिविस्ट विकेश नेगी का बड़ा खुलासा

 

राजीव महर्षि ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि समाज के विभिन्न प्रतिनिधि समूहों की ओर से बजट पर मिले सुझावों के आधार पर सरकार आमजन का बजट तैयार करेगी। उनका प्रत्यक्ष तौर पर बजट में प्रतिनिधि समूहों के सुझावों को शामिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का आदर्श, अग्रणी और विशेष राज्य बनाएंगे, लेकिन यह सब दिवास्वप्न है।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल क्षेत्र के किसानों को सरकार करेगी हरसम्भव मदद : गणेश जोशी

 

राजीव महर्षि ने कहा कि जिस तरह अधिकारी बेलगाम हैं और प्रचंड बहुमत के बावजूद अराजकता की स्थिति बनी है। ऐसे में जनता के सुझावों पर बजट बनाने की बात बेमानी लगती है। उन्होनें कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को निराश कर रही है। संवाद कार्यक्रम के नाम पर महज नाटक किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि सरकार पहले धरातल पर काम करके दिखाये ओर अपने घर आगन को सुधारे। राजीव महर्षि प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top