उत्तराखंड

मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा जिलाप्रशासन।

  • मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा जिलाप्रशासन ।

उत्तरकाशी
शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं यात्रा को सुगम सुरक्षित रूप से संचालित कराने को लेकर होटल,टैक्सी,मैक्सी और बस यूनियन के संचालकों के साथ बैठक की। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गतिमान मानसून सीजन में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं यमुनोत्री नेशनल हाइवे अनेक स्थानों पर अवरुद्ध हुआ है जिसे सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों की रानी का अनुपम सौंदर्य मसूरी, पढ़िए विशेष रिपोर्ट...

मौसम पूर्वानुमान एवं अलर्ट को देखते हुए अगले दो दिन के बाद गंगोत्री यात्रा को शुरू कराने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं एक सप्ताह के भीतर यमुनोत्री नेशनल हाइवे के बहाल होते ही यात्रा शुरू करा ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University) की अनोखी खोज, राडार की पकड़ से बाहर होंगे विमान

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थित दोनों धाम यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम की यात्रा मानसून सीजन में प्रभावित हुई है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए एवं सड़क मार्ग के सुचारू होते ही दोनों धाम की यात्रा शुरू करा ली जाएगी। वहीं बैठक में चारधाम यात्रा के अलावा तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में कॉन्क्लेव आयोजित कराने का निश्चय किया गया। जिलाधिकारी ने होटल एसोसिएशन,पर्यटन आदि विभागों की पांच सदस्यीय टीम की कमेटी गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराई जांच।

बैठक में चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित उप्पल,टीजीएमओ यूनियन अध्यक्ष गजपाल रावत,गंगोत्री होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल नोटियाल, सुरेश राणा, धीरज सेमवाल,आशीष राणा,इंद्रमोहन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top