उत्तराखंड

जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को होटल में किया शिफ्ट

  • जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को होटल में किया शिफ्ट
  • कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यूज, सेरागांव 32 लोगों को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किए गए हैं।
  • सीएम के निर्देश पर प्रभावित जनमन को हरसंभव मदद सुविधा देगा प्रशासनःडीएम

देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून द्वारा आपदा के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में सक्रियता से आपदा राहत कार्य संचालित कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में ठहराए गए लोगों को नजदीकि सुरक्षित स्थानों होटल में शिफ्टि किया जा रहा है।

जिलाधिकारी निरंतर आपदा बचाव कार्यों की माॅनिरिटरिंग कर रहे हैं, विभागों से समन्वय करते हुए जिले में राहत कार्य संचालित करा रहे हैं। जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र मजाड़ कार्लीगाड में सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा प्रभावितों के लिए खानेे-पीने की गुणवत्तायुक्त व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नागल हटनाला में प्राइमरी स्कूल में ठहराए गए आपदा प्रभावित 60 लोगों को होटल हिमालयन व्यू में शिफ्ट कर दिया गया है।

कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यू, सेरागांव 32 को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किया गया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक प्रभावितों को सुरक्षित एंव गुणवत्तायुक्त सफाई व्यवस्था वाली जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा प्रत्येक प्रभावित की स्वास्थ्य परीक्षण करें। मुख्यमंत्री के निर्देशन के अनुपालन में जिला प्रशासन आपदा प्रभावितों के लिए हरसंभव सुविधा प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करते हुए 5 होटल वाईब्स लाईन, आईसबर्ग, हेली रिसोर्ट एण्ड रेस्टोरेंट, होटल हिल व्यू, पर्ल इन अधिग्रहित करते हुए 10 कार्मिकों को भी तैनात किया गया है, तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है प्रभावितों की सुविधा हेतु प्रत्येक होटल में 2-2 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

जिला प्रशासन देहरादून ने मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में राशन एयरलिफ्ट किया है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने प्रभावित गांव जिनका सम्पर्क टूट गया है ऐसे गावों में राशन एयरलिफ्ट किया है। गांव का कट संपर्क कटने से लगभग 60 परिवारों पर संकट आ गया था।

जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल, आटा, नमक,चीनी बिस्कुट, भूने चने आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है को प्रभावित गावों में एयरलिफ्ट कर पंहुचाया गया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top