उत्तराखंड

भागीरथी इको सेंसटिव जोन : 9 प्रस्तावों पर चर्चा, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  • जिलाधिकारी ने ली भागीरथी इको सेंसटिव जोन की बैठक ।
  • इको सेंसटिव जोन से संबंधित 9 प्रस्तावों पर हुई चर्चा ।

उत्तरकाशी

जनपद के ईको सेंसटिव जोन में विकास कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ईको सेंसटिव जोन में चल रही गतिविधियों, स्थानीय समुदायों की भागीदारी और इन क्षेत्रों में पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से लेकर गोमुख तक के क्षेत्र को घोषित किए गए भागीरथी ईकों सेंसेटिव जोन के अंतर्गत अनुमत एवं विनियमित गतिविधियों तथा निर्माण कार्यों के लिए मॉनीटरिंग कमेटी का अनुमोदन लिए जाने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने ईको सेंसटिव जोन में अलाउड, परमिटेड,और रेगुलेटेड वर्गों को विशेष ध्यान में रखते हुए परियोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

मंगलवार को हुई बैठक में भागीरथी ईको सेंसटिव जोन से संबंधित विभिन्न विभागों के कुल 9 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ईको सेंसटिव जोन में पर्यावरणीय मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और सेंसेटिव जोन में ऐसी परियोजनाएं शुरू की जाएं जो पर्यावरण के अनुकूल हों और स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हों।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी ,जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी, बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगई, सहित संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top