उत्तराखंड

डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव

  • डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव
  • 13 जिलों के 650 प्रशिक्षु उतरे सड़क पर, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की मांग

देहरादून। तीन महीने से वादों और आश्वासनों के जाल में उलझे डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। उत्तराखंड के 13 जिलों से आए 650 से ज्यादा प्रशिक्षु सोमवार को सड़कों पर उतर आए। बिंदाल पुल से लेकर शिक्षा मंत्री के आवास तक गगनभेदी नारों के साथ रैली निकाली गई। हाथों में तख्तियां, माथे पर संघर्ष का पसीना और दिलों में नौकरी की आस लिए प्रशिक्षु शिक्षा मंत्री आवास के बाहर डट गए।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: धामी सरकार की डेंगू पर निर्णायक लड़ाई! हर घर तक पहुंचेगा फॉगिंग व जागरूकता अभियान

रैली में कैलाश नाथ, सिद्धार्थ रावत, राहुल सोनी, रिया, भावना, अंकित त्रिवेदी, चंदन पंवार और सुरेश समेत सैकड़ों प्रशिक्षु शामिल रहे। पुलिस ने उन्हें मंत्री आवास के गेट पर ही रोक दिया, लेकिन जज्बे के आगे बैरिकेड्स भी फीके पड़ गए। भीषण गर्मी में भी प्रशिक्षु सड़क पर बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने संयुक्त कर्मचारी संघ को बताया अवैध, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

प्रशिक्षुओं का आरोप है कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण का वादा किया था। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद न तो भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।

“अब सिर्फ वादा नहीं, भर्ती चाहिए,”
यही नारा प्रशिक्षुओं के गगनभेदी हुंकार में गूंजता रहा।

25 मार्च से प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में प्रतीकात्मक धरना दे रहे हैं, लेकिन लगातार अनसुनी के चलते अब आंदोलन ने तेज रूप पकड़ लिया है। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Good News : अब पूरा होगा विदेश घूमने का सपना, 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज

जगह-जगह लगा रहा ‘न्याय दो’ के नारों का शोर

रैली के दौरान बिंदाल पुल से लेकर मंत्री आवास तक रास्ता ‘भर्ती शुरू करो’ के नारों से गूंजता रहा। राहगीरों ने भी प्रशिक्षुओं के संघर्ष को सराहा और सरकार से जल्द समाधान की मांग की।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top