डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, 8 अप्रैल को शिक्षा मंत्री आवास कूच
13 जिलों के 650 प्रशिक्षु सड़क पर उतरेंगे, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की मांग
देहरादून। उत्तराखंड के 13 जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से प्रशिक्षण पूरा कर चुके 650 डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र अब जवाब दे चुका है। बीते तीन माह से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की मांग को लेकर ज्ञापन देने से लेकर शिक्षा निदेशालय के चक्कर लगाने तक, प्रशिक्षु हर दरवाजा खटखटा चुके हैं, मगर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
शिक्षा मंत्री से कई दौर की मुलाकातों के बावजूद भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने पर प्रशिक्षु अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी क्रम में 25 मार्च से प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में सांकेतिक धरना देने को मजबूर हैं। निरंतर अनसुनी के चलते अब डीएलएड प्रशिक्षु 8 अप्रैल को बिंदाल पुल से शिक्षा मंत्री आवास तक रैली निकालने जा रहे हैं।
रैली में सभी 13 जनपदों के प्रशिक्षु शामिल होंगे। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में कैलाश नाथ, सिद्धार्थ रावत, स्वाति, पंकज जोशी, हेमंत नयाल, मंदीप बर्त्वाल समेत सैकड़ों प्रशिक्षु मोर्चा संभालेंगे।
प्रशिक्षुओं का आरोप है कि शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण शुरू कराने का वादा किया था, लेकिन वादे के तीन महीने बीतने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें