उत्तराखंड

डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, 8 अप्रैल को करेंगे शिक्षा मंत्री आवास कूच!

डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, 8 अप्रैल को शिक्षा मंत्री आवास कूच

13 जिलों के 650 प्रशिक्षु सड़क पर उतरेंगे, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की मांग

देहरादून। उत्तराखंड के 13 जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से प्रशिक्षण पूरा कर चुके 650 डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र अब जवाब दे चुका है। बीते तीन माह से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की मांग को लेकर ज्ञापन देने से लेकर शिक्षा निदेशालय के चक्कर लगाने तक, प्रशिक्षु हर दरवाजा खटखटा चुके हैं, मगर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News : दिसंबर तक 80% बजट खर्च का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

शिक्षा मंत्री से कई दौर की मुलाकातों के बावजूद भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने पर प्रशिक्षु अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी क्रम में 25 मार्च से प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में सांकेतिक धरना देने को मजबूर हैं। निरंतर अनसुनी के चलते अब डीएलएड प्रशिक्षु 8 अप्रैल को बिंदाल पुल से शिक्षा मंत्री आवास तक रैली निकालने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "जनता पहले, राजनीति बाद में, मदन बिष्ट ने निभाया जनप्रतिनिधि होने का फर्ज : गरिमा दसौनी

रैली में सभी 13 जनपदों के प्रशिक्षु शामिल होंगे। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में कैलाश नाथ, सिद्धार्थ रावत, स्वाति, पंकज जोशी, हेमंत नयाल, मंदीप बर्त्वाल समेत सैकड़ों प्रशिक्षु मोर्चा संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा, स्कूली छात्र समेत दो की मौत, 14 घायल। देखिए Video

प्रशिक्षुओं का आरोप है कि शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण शुरू कराने का वादा किया था, लेकिन वादे के तीन महीने बीतने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top