उत्तराखंड

डोईवाला : एयरपोर्ट विस्तारीकरण से बंद होने वाले मार्ग का जल्द बने वैकल्पिक मार्ग

डोईवाला : एयरपोर्ट विस्तारीकरण से बंद होने वाले मार्ग का जल्द बने वैकल्पिक मार्ग

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की जद में आने से कई गांव के रास्ते बंद हो जाएंगे। जिससे निजाद दिलाने को लेकर शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की गई।

एयरपोर्ट का विस्तार घनी आबादी में करना मुमकिन नहीं है इसलिए उससे थानों वन क्षेत्र की ओर बढ़ाया जाएगा।एयरपोर्ट के रनवे के लिए 243 एकड़ जमीन का विस्तार किया जाएगा। जिससे रनवे की लंबाई 2790 मीटर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुमाल गांव से जिला पंचायत की प्रत्याशी कविता डबराल नें किया नामांकन, कहा क्षेत्र का विकास हैं प्राथमिकता

शनिवार को हुई देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य विमानपत्तन सलाहकार समिति देहरादून हवाई अड्डा रविन्द्र बेलवाल ने सैनिक मोहल्ला से लेकर जॉलीग्रांट जाने वाली रोड़ को भविष्य में अधिग्रहण के कारण बंद होने से आसपास के गांव का रास्ता बंद होने पर शीघ्र वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग।

जल्द ही जी 20 सम्मेलन शुरू होने वाला है परंतु देहरादून ऋषिकेश हाईवे से एयरपोर्ट और थानों गांव जाने वाले मार्ग पर एमडीडीए द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद है। जिसे आम जनों व ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में सात शिक्षक बर्खास्त, बीएड डिग्री छिपाकर हासिल की थी नौकरी।

रविंद्र बेलवाल ने बताया की जल्द सही करवाने और देहरादून-ऋषिकेश हाईवे से एयरपोर्ट और थानों जाने वाली रोड पर जंगल होने कारण जंगली जानवरों से यात्रियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार एवं फेसिंग लगाने के प्रस्ताव रखा है। सांसद डॉ निशंक के निर्देश पर डीएफओ ने जल्द ही सुरक्षा दीवार या फेसिंग लगाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गजब : भू-माफियाओं ने बेच डाली सड़क, 14 साल बाद खुला फर्जीवाड़ा! अब हुआ मुकदमा दर्ज।

जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज :-

मई जून में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जहां एक ओर रानीपोखरी में जी-20 सम्मेलन को लेकर हाईवे के दोनों ओर सड़क का चौड़ीकरण किया गया। तो वहीं दूसरी ओर रानीपोखरी के डांडी क्षेत्र में हाईवे सड़क के बीच सजावटी और छायादार वृक्ष लगाए जा रहे हैं, जिससे हाईवे की खुबसूरती साफ नजर आ रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top