उत्तराखंड

बड़ी खबर : बहू ने रची थी सास की हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा, पढ़िए ..

*डोईवाला : बहू ने रची थी सास की हत्या की साजिश*

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक 55 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था। आपको बता दे की बीती 05 जून को जगदेव सिंह निवासी निकट लालतप्पड़ ने पुलिस को बताया था कि उनकी माता कुलदीप कौर (55) घर के आँगन मे सो रही थी।

तभी उन्ही की दुकान पर काम करने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू तथा 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनका गला घोटकर हत्या कर दी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

डोईवाला कोतवाल ने बताया की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों आवेश अंसारी (20) उर्फ छोटू, सोनू (18) पुत्र कृष्णपाल, राहुल (18) पुत्र अशोक सभी निवासीगण ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को बसेडी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की घटना मे प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया।

पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि मृतका कुलदीप कौर की पुत्रवधु ज्योति (24) उर्फ डिम्पी ने ही अपनी सास की हत्या करने के लिए उन्हें सुपारी (कान्ट्रेक्ट किलिंग) दी थी। पुलिस ने अभियुक्ता ज्योति उर्फ डिम्पी को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

पूछताछ में अभियुक्त आवेश अंसारी ने बताया कि वह पिछले 6-7 महीने से जगदेव सिंह की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता है तथा वह जगदेव सिंह के घर पर ही रहता है। उसने बताया की मृतका कुलदीप कौर अपनी पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी को लगातार प्रताडित करती थी, जिससे परेशान होकर ज्योति उर्फ डिम्पी ने अपनी सास को जान से मारने के लिए 01 लाख रूपये की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

अभियुक्त आवेश ने अपने ही गाँव के दो लडके सोनू तथा राहुल के साथ मिलकर उनसे 10-10 हजार रू0 तय कर ज्योति उर्फ डिम्पी के साथ मिलकर कुलदीप कौर को मारने की योजना बनायी थी और 04 जून की रात्रि को अपने साथियों और ज्योति के सहयोग से आंगन मे विश्राम कर रही कुलदीप कौर का तकिया से मुंह दबाया और उसके अजेत होने तथा अन्य लोगो के उठने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top