दून पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 4 महिलाएं रेस्क्यू
होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
देहरादून। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, SOG और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस छापेमारी में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि विभिन्न राज्यों से लाकर 4 पीड़ित महिलाओं को मौके से रेस्क्यू किया गया।
मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है जेल, वेबसाइट और मोबाइल के जरिए चल रहा था व्यापार
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मुख्य आरोपी संजू शाही ने स्वीकार किया कि वह पहले भी नोएडा में देह व्यापार के आरोप में दो बार जेल जा चुका है। वह महिलाओं को नौकरी और बेहतर वेतन का झांसा देकर होटल में लाता और वेबसाइट व व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर इस अवैध धंधे को संचालित करता था।
वांछित आरोपी फरार, पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में होटल मालिक दीपक और एक अन्य ब्रोकर शोएब फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया है। रेस्क्यू की गई महिलाओं को आवश्यक सहायता और पुनर्वास प्रदान किया जाएगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें