उत्तराखंड

डीपीएस देहरादून ने संस्थापक की जयंती पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

  • डीपीएस देहरादून में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एम.पी. सिंह की जयंती तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय को हाल ही में एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड का नंबर-1 सह-शिक्षा दिवस विद्यालय घोषित किया गया है।

रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता टम्टा, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड, उपस्थित रहीं। रक्तदान शिविर का संचालन ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने किया। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मीडिया शोध और विकास पत्रकारिता आज के समय का महत्वपूर्ण क्षेत्र : प्रो. थलेडी

विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल के माध्यम से संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एम.पी. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में सामाजिक उत्तरदायित्व, सहयोग और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  50 बेड का अस्पताल बनेगा चौखुटिया, सीएम ने आंदोलनकारियों को दिया आश्वासन

शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, अभिभावकों और डीपीएस परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बी.के. सिंह ने ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संवेदना और नागरिक दायित्व का भाव विकसित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  25 नवंबर से शुरू होंगी महिला जिला क्रिकेट लीग।

उन्होंने कहा, “सच्ची शिक्षा वही है जो विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील बनाती है।” कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने इसे मानवता और सेवा की भावना को समर्पित दिवस बताया।

इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में ‘किसी जरूरतमंद को जीवनदान दें’ का संदेश गूंजता रहा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top