हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें हरिद्वार जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अब तक 122 हो गई है। मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने बीमार लोगों का हालचाल पूछा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे जिसका भी हाथ हो उस पर जल्द से जल्द बड़ी कार्यवाही की जाए।
जानकारी के मुताबिक धन सिंह रावत ने कहा कि कुट्टू का आटा बेचने वाले हरिद्वार के सभी छोटे-बड़े दुकानदारों पर आज ही सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिसको देखते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग के खिलाफ जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई की जाए।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें