स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर.राजेश कुमार (Dr. R.Rajesh Kumar) ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई खास चर्चा 

  • स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर.राजेश कुमार ने
    श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
  • स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधुनिक बनाने व नर्सिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

देहरादून। उत्तराखण्ड सचिव स्वास्थ्य डाॅ आर.राजेश कुमार व नर्सिंग काउंसिल उत्तराखण्ड के कुलसचिव डाॅ राम कुमार ने शनिवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। स्वास्थ्य सचिव व कुलसचिव ने श्री महाराज जी के साथ शिष्टाचार भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था:- CM धामी ने माँ सुरकंडा देवी मंदिर में की पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं व नर्सिंग सेवाओं को और बेहतर बनानेए मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधुनिक बनाने जैसे महत्वपूर्णं बिन्दुओं पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

शनिवार सुबह 10 बजे उत्तराखण्ड सचिव स्वास्थ्य डाॅ आर. राजेश कुमार व नर्सिंग काउंसिल उत्तराखण्ड के कुलसचिव डाॅ राम कुमार श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखंड STF ने किया साइबर धोखाधड़ी के राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 4 को नोटिस..

स्वास्थ्य सचिव डाॅ आरण् राजेश कुमार ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को स्वास्थ्य सेवाओं में राज्य सरकार का मबजूत सहयोगी बताया।

डाॅ राम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में डाॅक्टरों के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्णं हैं। राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डाॅक्टर की कमी को पूरा करने के साथ साथ कुशल नर्सिंग स्टाफ को तैयार करना भी बड़ा लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बुजुर्गों की सेवा के लिए नर्सिंग ऑफिसरों को मिला विशेष प्रशिक्षण।

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सचिव स्वास्थ्य व कुलसचिव को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालयए श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेजए स्कूल आफ नर्सिंग के कार्यों से अवगत कराया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top