जहां एक तरफा बेरोजगारी से लोग परेशान है, वहीं दूसरी तरफ लोग अपनी किस्मत ड्रीम 11 पर अजमा रहे है। जहां लोग ड्रीम 11 पर मात्र 33 व 49 रूपये की टीम लगाकर लाखों व करोडों रूपये कमा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कोट अमोडी डिग्री काॅलेज में बीए छात्र नरेश चंद्र भट्ट (18) वर्षीय ने रविवार को ड्रीम 11 में 33 रूपये की टीम लगाई थी। जिसमें पंजाब और हैदरबाद के मुकाबले में उन्हें पहला स्थान मिला। जिसमें उन्होंने पहले स्थान में 18 लाख रूपये की जीत हासिल की।
वहीं नरेश ने बताया कि उसकी घर की स्थिति सही नहीं है। उनके पिता मजदूरी के काम करते है। वहीं नरेश के पिता अपना घर बना रहे थे, लेकिन रूपये पूरे होने की वजह से उनका काम अधूरा रह गया। अब नरेश ने कहा कि उन्होंने जो भी पैसे ड्रीम 11 में जीते हैं। उन पैसों से वह अपने घर बनने का सपना पूरा करेंगे।