उत्तराखंड

Good News : महाराज ने माँ दुध्याड़ी देवी (Maa Dudhyadi Devi) मेले को किया राजकीय मेला घोषित, कहा गांव मजबूत होंगे तो देश भी मजबूत होगा

महाराज ने दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित किया 

गांव मजबूत होंगे तो देश भी मजबूत होगा : पंचायतीराज मंत्री 

नई टिहरी। वन पंचायतों में अलग-अलग प्रजाति के पेड़ लगा कर पंचायतें अपनी इनकम जनरेट करें। ग्राम पंचायतों में मेले लगायें, इससे हमारी लोक संस्कृति जीवित रहेगी और देश-विदेश में पहचान मिलेगी।

उक्त बात प्रदेश के मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं मंत्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को अपने गढ़वाल भ्रमण के चौथे दिन विधान सभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत पट्टी गोनगढ़ विकासखण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल पहुंचकर माँ दुध्याड़ी देवी मेले में प्रतिभाग कर देवी की डोली के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होने माँ दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए सभी तरह के फण्ड दिये जाने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड काल में देश को डिगने नहीं दिया। एक ओर जहां चीन जैसे देश में आज भी लॉकडाउन चल रहा है वहीं उनके प्रयासों के बाद भारत में सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन करने के साथ ही अन्य देशों को भी वैक्सीन निर्गत की गई। उनके नेतृत्व में कोविड काल के बाद आज देश निरंतर विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है।

चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचे, इससे लोगों को कोविड काल के दौरान हुई क्षति की पूर्ति हुई है। चारधाम के बाद अब सरकार शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है, इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है, हमने सात सर्किट बनाये हैं, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड को टूरिज्म एवं योगा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

पंचायत मंत्री श्री महाराज ने कहा कि हम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए दीन दयाल मिनी सचिवालय बना रहे हैं। स्वच्छता को लेकर पंचायतों में कॉम्पेक्टर लगा रहे हैं। उन्होने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वन पंचायतों में अलग-अलग प्रजाति के पेड़ लगा कर पंचायतें अपनी इनकम जनरेट करें।

ग्राम पंचायतों में मेले लगायें, इससे हमारी लोक संस्कृति जीवित रहेगी और देश-विदेश में हमें पहचान मिलेगी। कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लाटा-सीता कोट-भट्टगांव- चौठारा कोट-कोट पौनाडा, दुध्याड़ी देवी मंदिर और घापडर मोटर मार्ग के डामरीकरण की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाएगी।

विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा कैबिनेट मंत्री महाराज का स्वागत करते हुए विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

लोक निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 17 दिसंबर को वह टिहरी जनपद को लोक निर्माण, लघु सिंचाई एवं पंचायती राज विभाग की 1289.82 लाख की लागत की विकास योजना की सौगात भी देने जा रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घाणता, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महामंत्री धनपाल सिंह राणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देहरादून प्रियंका गुसांई, प्रधान पौनाड़ा प्रमिला, एसडीएम के.एन. गोस्वामी, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जे.एस. खाती, एडीआईओ भजनी भंडारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मंदिर समिति के सदस्य एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top