उत्तराखंड

दशकों से जल की लड़ाई लड़ रहे द्वारिका प्रसाद सेमवाल, बच्चों संग छेड़ी ‘कल के लिए जल’ मुहिम।

  • ज़िंदगी के जश्न को बनाया जल संरक्षण का हथियार!
  • नन्हे हाथ थाम रहे पुरखों की धरोहर

रिपोर्ट/नीरज पाल

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड, जहाँ गंगा-यमुना जैसी जीवनदायिनी नदियाँ निकलती हैं, वहीं गर्मियों में कई शहर पानी की एक-एक बूँद को तरसते हैं। लेकिन इस गंभीर संकट के बीच, एक सच्चा पर्यावरण योद्धा पिछले कई दशकों से अकेले ही जल स्रोतों को बचाने की मशाल थामे हुए है। नाम है द्वारिका प्रसाद सेमवाल, जिनकी ‘जाड़ी संस्था’ और “कल के लिए जल” मुहिम आज हज़ारों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है!

सेमवाल की लड़ाई सिर्फ़ नारों और भाषणों तक सीमित नहीं है। उन्होंने इस मुहिम को लोगों के दिलों से जोड़ने का एक अनोखा और ज़बरदस्त तरीका निकाला है। सोचिए, आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं या किसी प्रियजन की याद में कुछ करना चाहते हैं, और सेमवाल आपको प्रेरित करते हैं एक पुराने तालाब को नया जीवन देने या एक नया जल कुंड बनाने के लिए! जी हाँ, उनकी संस्था ने इसी भावनात्मक जुड़ाव के ज़रिए पिछले कई दशकों में लाखों जलकुंड और तालाबों को संजीवनी दी है। वे कहते हैं, “हम इस साल को ‘जल वर्ष’ के रूप में मना रहे हैं। हमारी कोशिश है कि लोग अपने खास पलों को प्रकृति को समर्पित करें।”

यह भी पढ़ें 👉  Rishikesh : कुमार खेड़ा में सड़क पर पड़े गड्ढे बने परेशानियों का शबब, समाधान की मांग

सेमवाल सिर्फ़ काम नहीं करते, बल्कि सिस्टम पर भी सवाल उठाते हैं। वे बताते हैं कि अकेले देहरादून में सरकारी रिकॉर्ड में 49 तालाब हैं, जिनमें से 10 की हालत बेहद ख़राब है। उनकी माँग सीधी और स्पष्ट है – तालाबों और धाराओं को सीमेंट के जंगल से मुक्त किया जाए, कुओं पर से अवैध कब्ज़े हटें। उन्होंने फरवरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर देहरादून के तालाबों और जोहड़ों को अतिक्रमण व प्रदूषण से बचाने की पुरज़ोर गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार में अपराधियों की पौ बारह : धस्माना

द्वारिका प्रसाद सेमवाल की दशकों की मेहनत और आवाज़ आख़िरकार रंग लाई। मुख्यमंत्री धामी ने नौलों, धारों, तालाबों और कुओं को पुनर्जीवित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सेमवाल सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं, लेकिन साथ ही चेताते भी हैं, “यह सिर्फ़ शुरुआत है। असली लड़ाई आम जनता की भागीदारी से ही जीती जाएगी। जनता जागेगी, तभी जल बचेगा!”

यह भी पढ़ें 👉  वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया

इस महाअभियान की सबसे खूबसूरत तस्वीर है स्कूली बच्चों का जुड़ाव। सेमवाल की “कल के लिए जल” मुहिम के तहत, स्कूलों के बच्चे जल स्रोतों को गोद ले रहे हैं और उनकी देखभाल का संकल्प ले रहे हैं। ये नन्हे पर्यावरण प्रहरी न सिर्फ़ पानी बचा रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता की अलख भी जगा रहे हैं।

द्वारिका प्रसाद सेमवाल की यह तपस्या और उनकी अनोखी मुहिम वाकई तगड़ी और ज़बरदस्त है, जो देवभूमि में सूखते जल स्रोतों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरी है!

नोट : खबर को कॉपी करने की कोशिश ना करें। 

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top