उत्तरकाशी/ इंफो उत्तरकाशी
उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज एक फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि भूकंप के झटके सुबह करीब 10ः 42 बजे महसूस किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10ः42 बजे उत्तरकाशी के बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टाॅप में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
भूकंप महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर कि ओर निकल आए, लेकिन किसी तरह की नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं है।
बता दें कि बीती 22 जुलाई को भी उत्तरकाशी में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेकिन तब भूकंप के झटके की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें