देहरादून/इंफो उत्तराखंड
दून डीआईजी/ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आठ उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं, इस संबंध में स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है।
स्थानांतरण आदेश में आठ उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। साथ ही सभी उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे।
इन उप निरीक्षकों के हुए ट्रांसफर
- उप निरीक्षक प्रमोद शाह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर से कोतवाली मसूरी भेजा गया।
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर भेजा गया।
- उप निरीक्षक विवेक राठी को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से थाना चकराता भेजा गया।
- उप निरीक्षक आशीष रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया।
- उप निरीक्षक नवीन जोशी को थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया।
- उप निरीक्षक मिथुन कुमार को कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी विघौली थाना प्रेमनगर भेजा गया।
- उप निरीक्षक चंद्रशेखर को चौकी प्रभारी बिधौली थाना प्रेम नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया।
- उप निरीक्षक संदीप देवरानी को थाना कैंट से थाना रायवाला भेजा गया।
बता दें कि 9 फरवरी को देहरादून में युवाओं के प्रदर्शन मामले में आई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी किए गए थे, जिसके अनुसार एसएसआई कोतवाली, चौकी प्रभारी और धारा चौकी के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें