- सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को दी भावभीनी विदाई
देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में शुक्रवार को अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी शेर बहादुर (कुक) को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। उन्होंने 38 वर्ष 11 माह 16 दिन तक सेवा दी। अपने कार्यकाल में शेर बहादुर ने जनपद बरेली और देहरादून में सेवाएं दीं।
प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) पुलिस लाइन ने उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों और शेर बहादुर के परिजन मौजूद रहे।
आरआई ने कहा कि पुलिस परिवार भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मियों की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
 
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें


 
																								
 
 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									