उत्तराखंड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय “सांकेतिक भाषा दिवस” का आयोजन, दिव्यांग सशक्तिकरण पर जोर

  • उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय “सांकेतिक भाषा दिवस” का आयोजन, दिव्यांग सशक्तिकरण पर जोर

देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन आज देहरादून के उत्तराखंड सहकारिता संघ, विष्णु विहार स्थित मुक्त विद्यालय के क्षेत्रीय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सलाहकार डॉ राजेश नैथानी व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश नैथानी द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा इस संवेदनशील विषय पर कार्यक्रम का आयोजन व सांकेतिक भाषा दिवस को मनाने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की और प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि दिव्यांगजनों की सशक्तिकरण के लिए उनका सदैव प्रयास करते रहना होगा, जिससे कि राज्य में ही नहीं अपितु देश में दिव्यांगता में कमी आए और दिव्यांगजनों के लिए मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा विशेष शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके लिए विश्वविद्यालय पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुका है और आने वाले समय में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी जी के उत्कृष्ट नेतृत्व में विश्वविद्यालय विशेष शिक्षा के क्षेत्र में और भी प्रगति के सोपानों को प्राप्त करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी SSP की कमान, कानून व्यवस्था और जनसेवा शीर्ष प्राथमिकता

इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि सांकेतिक भाषा सभी भाषाओं को आपस में जोड़ने का कार्य करती है। साथ ही उन्होंने कहा की सांकेतिक भाषा केवल श्रवण बाधित व्यक्ति के लिए ही नहीं अपितु सामान्यजनों के लिए भी उपयोगी और लाभकारी है जिससे कि हम श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्ति की बातों को समझ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

विशेष शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों की उन्होंने सराहना की। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज के वंचित व दिव्यांग वर्ग के लोगों तक विश्वविद्यालय उनकी समस्याओं को पहचानने के साथ उनके निराकरण के लिए कार्य करता है। और अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है।

सांकेतिक भाषा दिवस पर विषय विशेषज्ञ सचिन लोधी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रंगों की पहचान व हिंदी व अंग्रेजी वर्णमालाओं का प्रशिक्षण सांकेतिक भाषा में दिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक व विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सांकेतिक भाषा के इतिहास व उसको मनाए जाने के संदर्भ में अपना व्याख्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

क्षेत्रीय परिसर के प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष रमोला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान के द्वारा मोहम्मद इंतजार द्वारा किया गया किया गया। इस अवसर पर बीएड विशेष शिक्षा के विशेष आवश्यकता वाले छात्र तरुण कुमार को सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर उनके प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र जगूड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका पूजा शर्मा, अंकित सिंह, निशा राणा, तरुण नेगी व देहरादून परिसर से बृजमोहन सिंह खाती, अजय कुमार, सुनील नेगी समेत समस्त कर्मचारी व शिक्षकगण और विशेष शिक्षा विभाग के विभिन्न सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top