उत्तराखंड

रोजगार मेला: 50 कंपनियों ने 232 युवाओं को दी नौकरी, 272 शॉर्टलिस्ट

देहरादून। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर बुधवार को आईटीआई निरंजनपुर में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से “कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

महोत्सव में 8,500 से अधिक युवाओं और विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया। मंत्री बहुगुणा ने युवाओं से नशा मुक्त होकर सशक्त उत्तराखंड निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर “रोजगार प्रयाग पोर्टल 2.0” का शुभारंभ किया और कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही राज्य में “कौशल गणना शुरू करने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में 18 आईटीआई प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। विदेश में चयनित देहरादून की आस्था शर्मा और पौड़ी की संजना को सम्मानित किया गया। हाल ही में चयनित 8 अभ्यर्थियों को तीन से साढ़े सात लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) और रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। कुल 2059 युवाओं ने साक्षात्कार दिए, जिनमें से 232 को रोजगार, 272 को दूसरे चरण के लिए बुलावा, और 216 को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की, आईएमए, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में आधुनिक तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर मार्गदर्शन दिया।

इस महोत्सव में कृषि, डेयरी, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन और एमएसएमई से जुड़ी प्रदर्शिनियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अपर निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अनिल सिंह गुसाईं, उपनिदेशक चंद्रकांता, नोडल अधिकारी अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी, उत्तम कुमार, विनायक श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, सुशील चंद्र चमोली समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top