बड़ी खबर: ग्रामीणों ने SDM से शिकायत कर मार्किट से अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर इस्माइलपुर गांव के ग्रामीणों ने पंचेवली चौराहे पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग उप जिलाधिकारी से की है। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार लक्सर को एक सप्ताह के भीतर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें लक्सर विकासखंड के इस्माइलपुर गांव निवासी सुखबीर सिंह, लाखन सिंह, राजेंद्र कुमार, इसम सिंह, राजकुमार सिंह, शिवकुमार, व रमेश चंद आदि ने बुधवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल से मुलाकात की। उनका कहना था कि कुछ लोगों ने पंचेवली चौराहे पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना था कि चौराहे पर अतिक्रमण होने की वजह से वहां से निकलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि कुछ व्यक्तियों ने राजनैतिक दबाव के चलते कुछ लोगों के अतिक्रमण हटाने की शिकायत की है जो पूरी तरह से गलत है। उनका कहना था कि प्रशासन को चाहिए कि वह चौराहे पर पैमाइश करा कर निष्पक्ष ढंग से अतिक्रमण हटवाए।
ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने तहसीलदार लक्सर चंद्रशेखर वशिष्ट को एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश दिए हैं।
उधर इस बाबत उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार चंदशेखर वशिष्ठ को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई प्रशासन के कार्य में रुकावट पैदा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें