नगर पंचायत सतपुली में पर्यावरण मित्रों ने दिया धरना
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में सफाई व्यवस्था को लेकर जून माह में साईं एवन सर्विसेज देहरादून को अनुबंधित किया गया । कंपनी द्वारा पर्यावरण मित्रों से किए जा रहे अभद्र व्यवहार व कर्मचारियों के शोषण को लेकर पर्यावरण मित्र मंगलवार को नगर पंचायत सतपुली में धरने पर बैठ गए।
इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने सफाई व्यवस्था के लिए अनुबंध कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की । पर्यावरण मित्रों का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधि रविंद्र रावत द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है वहीं उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण भी किया जा रहा है उन्होंने बताया कि रविंद्र रावत द्वारा अभद्र भाषा गाली गलौज, धक्का मुक्की भी की जाती है और सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। साथ ही बताया कि अभी तक 7 लोगों को नौकरी से हटा दिया गया है।
पर्यावरण मित्रों का यह भी कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा स्वीकृत वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और पीएफ, एएसआई भी नहीं कट रहा है वही उनके अवकाश में भी कटौती की जा रही है । नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूनम ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी सतपुली श्रेष्ठ गुनसोला ने इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला नगर पंचायत के अधीन है इस पर नगर पंचायत द्वारा ही कार्यवाही की जाएगी ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें