- आज़ादी के बाद भी राजधानी के सूर्यधार गांव में नहीं बन सकी सड़क
डोईवाला– डोईवाला के सुदूरवर्ती गांव सूर्यधार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर ताजेंद्र सिंह ने शिरकत कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
बता दें कि राजधानी में ऐसे भी गांव है, जहां आज़ादी के बाद भी यह गांव सड़क से दूर है। यहां के लोग अभी भी पगडंडियों पर चलने को मजबूर है। साथ ही इस गांव में 1961 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तो खुला था, लेकिन वर्षों बाद इस स्कूल का भवन भी पूरी तरह जर्जर हो गया है। ओर गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं से अछूता है। यही वजह है कि यहां के ग्रामीण पलायन करने को मजबूर है, लेकिन आज जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के गांव में आने की वजह से ग्रामीणों की विकास की उम्मीद जगी है।
वहीं ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताजेंद्र सिंह व ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानचार्य रीना डोभाल, सहायक अध्यापक प्रतिभा बिष्ट, सहायक अध्यापक इसराना खातून, सीआरसी राजेश डोभाल, शिक्षा विभाग सुधीर रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य पंचम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र रावत, प्रधान स्वीटी रावत पंचायत सदस्य मनजीत रावत, कॉंग्रेस नेता सुनील कुमार, रविंद्र क्षेत्री, रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार, अनीस अली आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




