हिल न्यूज़

रुद्रपुर में निर्माणाधीन वेलोड्रम में विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाएगी : रेखा आर्या

रुद्रपुर में निर्माणाधीन वेलोड्रम में विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाएगी-रेखा आर्या

खेल मंत्री ने 15 दिसम्बर तक अधिकारियों को खेल विभाग से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के दिये निर्देश, कहा होमवर्क से अधिकारी कराएं अवगत

देहरादून : आज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कैम्प कार्यालय देहरादून में खेल विभाग के प्रमुख सचिव व निदेशक के साथ महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में बैठक ली। खेल मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियो को “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” से लाभान्वित बच्चों के एक वर्ष तक का फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।साथ ही राज्य में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां-जहां पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

साथ ही खेल मंत्री ने रुद्रपुर में बन रहे वेलोड्रम के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों के साथ वार्ता की और निर्देश दिए कि वेलोड्रम के निर्माण के दौरान यहां पर विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए ताकि वेलोड्रम का निर्माण कार्य उचित समय पर पूरा हो।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

खेल मंत्री ने बताया कि समीक्षा बैठक में राज्य सरकार की खेल से संबंधित जो योजनाए हैं उनमें कितनी प्रगति हुई है इसके बारे में चर्चा की गई। जिसमें चार प्रतिशत का आरक्षण, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फण्ड की प्रगति ,महिला छात्रावास की प्रगति, खेल महाकुंभ, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में समाहित करना सहित कई अन्य शामिल हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अधिकारियो को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन-जिन विषयों को कैबिनेट में लाया जाना है उनकी तैयारी और जिन मुद्दों पर शासनादेश निकलना हैं उनकी तैयारी कर ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

मंत्री ने बताया की अधिकारियों को यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी विषयों पर 15 दिसम्बर तक एक्सरसाइज कर ली जाए तत्पश्चात पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराया जाए। इस अवसर पर विभागीय सचिव व निदेशक उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top