उत्तराखंड

डोईवाला : भाजयुमो ने बाइक रैली निकालकर CM Dhami का जताया आभार

  • *डोईवाला : बाइक रैली निकालकर सीएम का जताया आभार*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू करने के लिए भाजयुमो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद रैली निकाली।

रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नकल विरोधी कानून के समर्थन में धन्यवाद रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। बाइक रैली लच्छीवाला से शुरू हुई और भानियावाला होते हुए जौलीग्रांट जाकर समाप्त हुई।

जिसको हरिद्वार सांसद डॉ निशंक एवं डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व सभी युवाओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनो।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजलवान ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। कहा कि इस कानून को लागू करने से मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह युवाओं के हितेषी हैं।

इस दौरान भाजयुमो मंडल प्रभारी रविंद्र बेलवाल, मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, कार्यक्रम संयोजक सुबोध नौटियाल, सह संयोजक निशांत मिश्रा, मनीष यादव, आदर्श सिल्लेवाल आदि उपस्थित थे।

  • डोईवाला : पीएम मोदी के मन की बात को सुना

डोईवाला। भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात। रविवार को लच्छीवाला स्थित लच्छेश्वर मंदिर पहुंचे भाजपा कार्यकताओं ने पीएम मन की बात कार्यकर्म को सुना। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया की पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, परंपराएं, प्राचीन धरोहर आदि विषय के बारे में बताया। कहा की पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ की जनता से अपनी मन की बात को बाटते है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मनमोहन नौटियाल, पम्मी राज, विनय जिंदल, भारत गुप्ता, सरिता गोसाई, नीलम नेगी, ईश्वर रौथान, कृष्णा तड़ियाल, माया अधिकारी आदि मौजूद थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top