इंफो उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें आज सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी, वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 13 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ये हादसा आज सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब UP- 85, AH 9044 नंबर की रोडवेज़ बस लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी, ट्रक नेबर UP-21 BN 6042 बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गयी, वहीं बस में बैठे 5 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। इसके अलावा 13 यात्री घायल हो गए।
वहीं इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि ये हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है, बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया। हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।
घायलों की पहचान :-
1. शिवा, उम्र 32 वर्ष निवासी, नेपाल
2. ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार, उम्र 26 वर्ष निवासी सरडीहा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच
3. कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप, उम्र 25 वर्ष निवासी दहसरा थाना सोनवा जनपद, श्रावस्ती
4. दुर्गा पुत्र अमला, उम्र 32 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल
5. प्रेम पुत्र रतन सिंह, उम्र 48 वर्ष निवासी नेपाल
6. विशाल पुत्र मदन, उम्र 21 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल
7. शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई, उम्र 38 वर्ष, निवासी दैलेख देवलखाडा, नेपाल
8. अबरार पुत्र मो. शफीक, उम्र 14 वर्ष, निवासी मकराना, राजस्थान
9. छेपली पुत्र शौकत अली, उम्र 25 वर्ष, निवासी मकराना, राजस्थान
10. राम प्रकाश हरिश्चन्द्र, उम्र 39 वर्ष निवासी चहलारी घाट थाना थानगांव, सीतापुर
11. धनीराम पुत्र गोकुल राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी अच्छन थाना कोमल बाजार, नेपाल
12. करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त, उम्र 32 वर्ष, निवासी रनिया, कानपुर देहात
13. संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी इटावा
तीन मृतकों की पहचान :-
1. अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल।
2. विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला निवासी मरौचा डोकरी थाना बौंडी।
3. एहसान (18) पुत्र शफीक निवासी मकराना राजस्थान की पहचान हो गई है। वहीं, और तीन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें