हिल न्यूज़

दर्दनाक हादसा (accident) : यहां रोडवेज बस व ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 13 यात्री घायल

इंफो उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क 

लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें आज सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर  मार दी, वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 13 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक ये हादसा आज सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब UP- 85, AH 9044 नंबर की रोडवेज़ बस लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी, ट्रक नेबर UP-21 BN 6042 बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गयी, वहीं बस में बैठे 5 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। इसके अलावा 13 यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

वहीं इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि ये हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है, बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया। हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

घायलों की पहचान :-

1. शिवा, उम्र 32 वर्ष निवासी, नेपाल

2. ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार, उम्र 26 वर्ष निवासी सरडीहा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच

3. कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप, उम्र 25 वर्ष निवासी दहसरा थाना सोनवा जनपद, श्रावस्ती

4. दुर्गा पुत्र अमला, उम्र 32 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल

5. प्रेम पुत्र रतन सिंह, उम्र 48 वर्ष निवासी नेपाल

6. विशाल पुत्र मदन, उम्र 21 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल

7. शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई, उम्र 38 वर्ष, निवासी दैलेख देवलखाडा, नेपाल

8. अबरार पुत्र मो. शफीक, उम्र 14 वर्ष, निवासी मकराना, राजस्थान

9. छेपली पुत्र शौकत अली, उम्र 25 वर्ष, निवासी मकराना, राजस्थान

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

10. राम प्रकाश हरिश्चन्द्र, उम्र 39 वर्ष निवासी चहलारी घाट थाना थानगांव, सीतापुर

11. धनीराम पुत्र गोकुल राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी अच्छन थाना कोमल बाजार, नेपाल

12. करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त, उम्र 32 वर्ष, निवासी रनिया, कानपुर देहात

13. संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी इटावा

तीन मृतकों की पहचान :-

1. अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल।

2. विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला निवासी मरौचा डोकरी थाना बौंडी।

3. एहसान (18) पुत्र शफीक निवासी मकराना राजस्थान की पहचान हो गई है। वहीं, और तीन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top