- गजब: जंगल में आग लगाते युवक को वनकर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ा! दोस्तों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोक अपने दोस्त को छुड़ा कर बचाई उसकी जान
Haldwani News : उत्तराखंड में आए दिन जंगलों में आग लगने की घटना सामने आती रहती है, वहीं ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां हल्द्वानी से सटे फतेहपुर रेंज के जंगलों में आग लग गई, हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक को आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद वनकर्मी उसे अपनी गाड़ी से कार्यालय ले जाने लगे। लेकिन वनकर्मियों को क्या पता था, कि जिस युवक को उन्होंने पकड़ा था, उसकी गैंग उसके साथ है।
और ऐसा ही हुआ वनकर्मियों के साथ, युवक के दोस्त फिल्मी स्टाइल में आकर वनकर्मियों की गाड़ी रोकी, और उन पर जानलेवा हमला कर अपने साथी को छुड़ा कर लें गए।
हालांकि इस दौरान दो वनकर्मी भी घायल हो गए हैं, वहीं मामले में काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दूं कि फतेहपुर रेंज में जंगल से आग बुझाने के बाद लौट रहे वनकर्मियों पर पांच लोगों ने फतेहपुर में हमला कर दिया।
हमले में आरोपियों ने वनकर्मियों से धक्का मुक्की कर लाठी डंडे से जमकर पीट दिया। वहीं इस घटना में दो वनकर्मी भी घायल हो गए।
मामले में वन कर्मियों ने नवीन चंद्र, हेमा देवी व दो अन्य अज्ञात महिलाओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
हमले में वन बीट अधिकारी राजीव जोशी व आउटसोर्स कर्मी मोहित नेगी घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
जंगल में आग लगाने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वन कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें