देश

Income Tax Raid : पूर्व एनएसई एमडी चित्रा रामकृष्णा पर कर चोरी के आरोप में छापेमारी

नई दिल्ली / मुंबई : एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा (former NSE MD Chitra Ramkrishna) पर कर चोरी के आरोप लगे हैं। ताजा घटनाक्रम में आयकर विभाग ने चित्रा के आवास सहित अन्य परिसरों पर छापेमारी की है। बता दें कि चित्रा अप्रैल, 2013 से दिसंबर, 2016 तक एनएसई के एमडी और सीईओ थीं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने गुरुवार को एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा के मुंबई में बने परिसरों पर छापेमारी की। बता दें कि आयकर विभाग पूर्व एनएसई अधिकारी रामकृष्णा व अन्य लोगों के खिलाफ कर चोरी सहित अन्य वित्तीय अनियमितताओं (Chitra Ramkrishna tax evasion financial irregularities) की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि रामकृष्णा हाल ही में सेबी के एक आदेश के बाद चर्चा में हैं। सेबी के आदेश में कहा गया था कि चित्रा रामकृष्णा ने हिमालय पर्वतमाला में रहने वाले एक योगी (NSE MD and CEO Chitra Ramkrishna Himalayan Yogi) के निर्देश पर काम किया। इसके तहत चित्रा ने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज के समूह संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।

इसके अलावा आयकर विभाग के आदेश में कहा गया है कि चित्रा रामकृष्णा ने हिमालयन योगी के साथ एनएसई की वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं, लाभांश परिदृश्य और वित्तीय परिणामों सहित कुछ आंतरिक गोपनीय जानकारी साझा की। चित्रा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एक्सचेंज के कर्मचारियों के प्रदर्शन मूल्यांकन पर भी योगी से परामर्श किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top