उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड
उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिर्लिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे सेना के चार जवान करंट की चपेट में आ गए, जिसमें से एक जवान की मौत हो गई, जबकि तीन जवान घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक हर्षिल में तैनात जम्मू एंड कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जेकलाई) की 11वीं बटालियन के जवान बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। और शाम के समय टैंट गाड़ने के दौरान अचानक वहां आंधी-तूफान आ गया।
वहीं आंधी से टैंट ऊपर की ओर उठ गया और टेंट में लगा लोहे का पाइप वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे टैंक को आंधी से बचाने के लिए लोहे का पाइप पकड़े जवान करंट की चपेट में आ गए।
घटना में राइफल मैन करन आजाद (25), निवासी चुकेरा, तहसील महानपुर, जिला कठुवा, जम्मू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन कुमार पुत्र सजे सिंह, विशाल शर्मा पुत्र स्व. राजकुमार गणेश राज कुमार घायल हो गए।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें