देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और निशु और रजत को भी सम्मानित किया गया।
बता दें 30 दिसंबर को रुड़की में सुशील कुमार और परमजीत के सामने ही ऋषभ की कार दो तीन बार पलटी, उसके बाद दोनों ने ऋषभ को कार से बाहर निकाला था, जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य- निशु और रजत ने भी क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी।
रजत और निशु ने पुलिस को पंत से जुड़े सामान भी सौंपे थे, ऋषभ पंत से मिलने दोनों मैक्स अस्पताल भी पहुंचे थे। बाद में पंत ने दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका आभार जताया था।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें