राजनीति

राजनिति : मसूरी के ग्रामीण क्षेत्र में गणेश जोशी ने डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर दी प्रचार अभियान को तेज धार

  • गणेश जोशी ने मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर दी प्रचार अभियान को धार

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा मसूरी के कपलानी, सुवाखोली, बुरांसखंडा, भैंकलीखाला, क्यारा, सेरकी, बांडावाली, सेरागांव तथा पेसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट्स में घर-घर जाकर तथा छोटी – छोटी मोहल्ला सभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।

मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा आज सुबह से देर शाम तक डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान तथा मोहल्ला बैठकों के माध्यम से गांव – गांव जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया गया।

उन्होंने कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का मैंने हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया है। पूर्ववर्ती सरकारों तथा जन नेताओं द्वारा, मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली गई थी। मैंने मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मसूरी की जनता का साथ मुझे मिलेगा और मसूरी में फिर से कमल खिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी-धामी सरकार को मिल रहे जनता के समर्थन से साफ़ है कि आएगी तो भाजपा ही। यह भी कहा कि जिस प्रकार से सभाओं में जनता का समर्थन देखकर साफ़ है कि भाजपा में न केवल लोगों का अटूट विश्वास है, बल्कि विकास की अपेक्षा भी सिर्फ भाजपा से ही है। मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अमरदेव भट्ट, मोहन सिंह, राम सिंह, ब्रह्मदत्त जोशी, राजू भट्ट, दयाल जवाड़ी, नरेन्द्र रावत, जगदीश पयाल, सुंदर सिंह पयाल, रमेश नौटियाल, नरेश नौटियाल, समीर पुंडीर, प्रमोद रावत, संजय राणा, नारायण सिंह राणा, बालम सिंह, रमेंद्र सिंह रावत, अरविंद तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top