उत्तराखंड

अच्छी पहल : किसानों के बच्चों को शिक्षा के लिए सुविधाएं देंगे : डॉ घनशाला

किसानों के बच्चों को शिक्षा के लिए सुविधाएं देंगे:  डॉ घनशाला

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने तिरंगा फहराते हुए कहा कि जय जवान और जय किसान के नारे को सार्थक करने के लिए किसानों के बच्चों को भी शिक्षा क्षेत्र में सुविधाएं देनी जरूरी हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को अहसास करा दिया है कि भारत तकनीकों के मामले में कितना आगे है। इस ऑपरेशन में जिस तरह भारत ने अपनी क्षमता और शक्ति दिखाई है उसके बाद देश को विदेशों से युद्ध के सामान के ऑर्डर मिलने लगे हैं। अब भारत बदल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "स्वतंत्रता दिवस" पर CM धामी की 6 बड़ी घोषणाएं। पढ़िए एक किल्क में..

आज का भारत न केवल अपनी गौरवशाली परंपराओं पर गर्व करता है, बल्कि आधुनिक तकनीकी प्रगति के साथ विश्व मंच पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। अत्याधुनिक हथियारों से लेकर साइबर युद्धक क्षमता तक,  हमारी सेनाएं हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम हैं।

डॉ घनशाला ने राष्ट्रसेवा की दिशा में ग्राफिक एरा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राफिक एरा काफी शहीद सैनिकों के बच्चों और अपने चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है। जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक करने के लिए अब छोटी काश्त वाले किसानों के बच्चों को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा ने हाल ही में अमेजॉन जैसी वैश्विक कंपनी में 30 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है। अमेजॉन के साथ हुए विशेष टाई-अप से 5000 से अधिक छात्र विशेष ट्रेनिंग के अवसर का लाभ उठाकर देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और तमाम अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का उल्लेख करते हुए आह्वान किया कि नई पीढ़ी को इनके संघर्ष और बलिदानों के बारे में बार बार बताया जाना चाहिए जिससे बच्चे उनसे देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा ले सकें।

यह भी पढ़ें 👉  रेड अलर्ट के बीच देहरादून में स्कूल और आंगनबाड़ी कल रहेंगे बंद

स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान ही आज़ादी की नींव है, जिस पर हमारा वर्तमान और भविष्य टिका है। उन्होंने कहा कि  हमारे वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें स्वतंत्र भारत का सूरज दिखाया,  अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उस आज़ादी को ज्ञान,  सद्भाव तथा जिम्मेदारी के साथ और सशक्त बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में खुलीं 17 नई सस्ते राशन की दुकानें, 12 नई दुकानों के लिए टेंडर जारी

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ने शानदार प्रदर्शन के लिए एनसीसी कैडेट्स को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया और देशप्रेम पर आधारित बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए श्रीयांश नवानी, प्रतिष्ठा शर्मा, वैभव जोशी, वंश खंकरियाल, आदित्य जोशी आदि की टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

एनसीसी परेड का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ठाकुर और अंडर ऑफिसर वरूण अधिकारी ने किया। प्रो-चांसलर डॉ राकेश शर्मा, पूर्व चांसलर डॉ एस आर खंडूजा और अनेक पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र छात्राएं समारोह में शरीक हुए। समारोह का संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top