- डॉक्टरों को मिलेगा एसडीएसीपी का लाभ
देहरादून। राज्य सरकार ने दंत चिकित्साधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए एसडीएसीपी का लाभ देने को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमारं ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के दंत शल्य चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी लाभ अनुमन्य किया गया है।
यह फैसला शासन के पूर्व आदेश (2016 और 2019) के आधार पर लिया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के बाद जारी आदेश में कहा गया कि इससे चिकित्सकों को न केवल पदोन्नति संबंधी लाभ मिलेंगे, बल्कि विशेष भत्ता का आर्थिक फायदा भी होगा।
डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने और कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निरंतर सुधार कर रही है। दंत चिकित्सकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह निर्णय सेवा संतुलन की दिशा में बड़ा कदम है।
 
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें


 
																								
 
 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									