- उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम, सरकार ने टीवीएस मोटर्स के साथ किया एमओयू
देहरादून। प्रदेश में युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक और अहम पहल की है। सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में टीवीएस मोटर्स के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत देहरादून, अल्मोड़ा और श्रीनगर की आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह समझौता प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और उनकी आय वृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में टाटा टेक्नोलॉजी, फैस्टो, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स और फिलिप्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के सहयोग से 21 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए जा चुके हैं, जिनसे उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं।
मंत्री ने बताया कि काशीपुर और हरिद्वार के केंद्रों में 92 प्रतिशत रोजगार दर दर्ज की गई है। वहीं, टीवीएस मोटर्स ने अगले छह माह के भीतर 200 युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदया द्वारा युवाओं के रोजगार और महिला सशक्तिकरण को लेकर दिए गए संदेश के अनुरूप यह पहल प्रदेश में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।
“राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड का हर युवा कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बने और राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाए।” — सौरभ बहुगुणा, कौशल विकास मंत्री
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




