यूकेपीएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी, 20 परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने शुक्रवार को 20 परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग ने राज्य सरकार की सार्वजनिक अवकाश सूची और बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इन तिथियों में परिवर्तन किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या (सीमित विभागीय परीक्षा) 2024 को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं, अन्य परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई हैं, जिन्हें आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां :
- पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक मुख्य परीक्षा: 12 जनवरी 2025
- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मुख्य परीक्षा: 9 फरवरी 2025
- राजकीय पॉलिटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक मुख्य परीक्षा: 18-19 जनवरी 2025
- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा: 29 जनवरी 2025
- राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा: 2-5 फरवरी 2025
- राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा: 27 अप्रैल 2025
- राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा: 11 मई 2025
- वन विभाग सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा: 18 मई 2025
प्रवक्ता परीक्षाओं की नई तिथियां:
- सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 22 मार्च 2025
- सामान्य हिंदी/अंग्रेजी: 23 मार्च 2025
- ऑटोमोबाइल/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग: 17 अप्रैल 2025
- केमिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: 30 मई 2025
अन्य परीक्षाएं:
- राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2025): 29 जून 2025
- रसायन विज्ञान/भौतिक विज्ञान/गणित प्रवक्ता परीक्षा: 12-13 जुलाई 2025
- महाधिवक्ता कार्यालय की समीक्षा अधिकारी परीक्षा: 27 जुलाई 2025
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे संशोधित कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी करें। परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर अपडेट देखे जा सकते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें