उत्तराखंड

CBI जांच की मांग पर झुकी सरकार : बेरोजगार संघ

  • CBI जांच की मांग पर झुकी सरकार : बेरोजगार संघ
  • – CM धामी बोले : युवाओं पर लगे मुकदमे होंगे वापस

रिपोर्ट/नीरज पाल

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर पिछले आठ दिनों से जारी युवाओं का धरना आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद स्थगित हो गया। सीएम धामी आज खुद धरना स्थल पर पहुंचे और युवाओं से बात कर उनकी मुख्य मांग सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी।

युवा संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सीएम की संस्तुति के बाद फिलहाल धरना कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है।

सीएम ने मानी युवाओं की बात, CBI जांच की संस्तुति : राम कंडवाल

लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग पर अड़े युवाओं से पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारियों ने बात की थी, लेकिन युवा अपनी मांग पर डटे रहे। आठवें दिन खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया 20.89 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

सीएम ने न सिर्फ युवाओं को परीक्षा मामले में अब तक हुई हर कार्रवाई की जानकारी दी, बल्कि उनकी मुख्य मांग को मानते हुए सीबीआई जांच के लिए लिखित संस्तुति भी दी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर चल रहे सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने युवाओं से जल्द से जल्द नामों की लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

अब तक क्या हुई कार्रवाई?

इस मामले में सरकार पहले ही सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत एक दारोगा और सिपाही को निलंबित कर चुकी है। जांच में इन अधिकारियों-कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की पेपर सॉल्वर के तौर पर भूमिका पाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सर्किल बार की लापरवाही पर डीएम सख्त, 15 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का भी गठन किया है। यह आयोग एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर संज्ञान लेगा और आगे मार्गदर्शन देगा।

आरोपी खालिद ने बताया था कैसे लीक हुआ था प्रश्नपत्र

प्रश्नपत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था। खालिद ने पुलिस को बताया कि उसने शॉर्टकट अपनाया और अपनी बहन को भी इस जाल में फंसा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए 'सीमांत क्षेत्र विकास परिषद' का होगा गठन : CM धामी

जानकारी के अनुसार, परीक्षा वाले दिन खालिद मुख्य गेट की चेकिंग से बचकर पीछे खेतों की तरफ बने छोटे दरवाजे से अंदर दाखिल हुआ था। वह जुराब में छिपाकर एक आईफोन 12 मिनी मोबाइल ले जाने में सफल रहा था। परीक्षा के दौरान, वह शौचालय गया, जहां से फोन लाया और कक्ष में प्रश्नपत्र के तीन पन्नों में से 12 प्रश्नों की फोटो खींचने में कामयाब रहा। उसने जैमर की रेंज से बचकर फिर से शौचालय में जाकर ये फोटो अपने घर वाले मोबाइल पर भेजे। इसके बाद उसकी बहन ने ये तस्वीरें आगे प्रोफेसर को भेजीं और यहीं से मामला खुल गया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top